UPI
UPI Full Form-जब भारत देश मे भ्रस्टाचार को खत्म करने की सुरुआत हुई तब 500 ओर 1000 के नोट को बंद कर दिया गया । भारत मे cashless india बनाने की मुहिम बहुत तेजी से फेल गई, इसी दोरान upi बहुत तेजी से हम सभी के सामने आया ।
upi ने हम सभी को cashless बनने मे मदद की, ओर आज लगभग सभी लोग upi का इस्तेमाल करते हैं ।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जननेगे की upi क्या हैं ओर इसका पूरा सच क्या हैं ।
ज लगभग सभी इंसान चाहता हैं की उसका पेमेंट ट्रैन्सैक्शन कुछ पल मे हो जाए, ओर upi ने ये बहुत आसान बना दिया हैं ।
upi का फूलफॉर्म क्या हैं ? UPI Full Form
upi का आसान सा मातल होता हैं । जो आपको आसानी से याद हो जाएगा वो यह हैं –
UNIFIED PAYMENTS INTERFACE/एकीकृत भुगतान इंटरफेस |
UPI क्या होता हैं?
UPI एक ऐसा तरीका हैं जिसकी मदद से हम किसी को पैसे ट्रैन्स्फर कर सकते हैं वो भी कुछ समय मे, इसमे एक bank account से दूसरे bank account मे पैसे बहुत ही आसानी से भेज जा सकता हैं ।
upi का इस्तेमाल हम shopping के दोरान भी कर सकते हैं, जब भी हम कुछ खरीदते हैं तो उसका भुगतान हम upi ट्रैन्स्फर के मदद से कर सकते हैं वो भी बहुत आसानी से ।
upi की मदद से हम TAXI’S PAYMENT, TICKET, DTH, सभी का भुक्तन बहुत ही तेजी ओर आसानी से कर सकते हैं ।
UPI का इतिहास
NPCI की तरफ से पहली बार इसकी पहल हुई थी, NPCI का मतलब – National Payments Corporation of India होता हैं ।
NPCI आज के वक्त मे बाँकों के atm ट्रैन्सैक्शन को मैनेज करता हैं ।
upi काम कैसे करता हैं ?
UPI Immediate Payment Service system पर अदाहरित हैं । इन सिस्टम से हम किसी भी एक bank से दूसरे बैंक को पैसा आसानी से भेज सकते हैं ।
ये सिस्टम बाकी दूसरे अनलाइन सिस्टम से अलग हैं, कैसे वो नीचे दिए कुछ example के माध्यम से हैं –
दूसरे सिस्टम मे हम जब किसी को पैसा भेजते हैं तब हमे app install करना होता हैं, login करना होता हैं, फिर जिस इंसान को पैसा भेजना हाई उसका account add करना पड़ता हैं ।
बैंक की डीटेल भरनी पढ़ती हैं, बैंक का नंबर, ifsc code, branch सभी डीटेल भरने पढ़ते हैं, मगर upi मे सिर्फ आपको user का upi id डालना होता हैं, ओर कितना आपको पैसा भेजना हैं वो डालिए ओर आप आसानी से पैसा भेज सकते हैं ।
upi इनैबल बैंक कौन कौन से हैं ?
Bank of Baroda | State Bank of India |
HSBC | Kotak Mahindra Bank |
Allahabad Bank | ICICI Bank |
Standard Chartered Bank | HDFC |
IDFC | Andhra Bank |
Yes Bank | Axis Bank |
RBL Bank | Bank of Maharashtra |
IDBI Bank | Canara Bank |
TJSB | Catholic Syrian Bank |
OBC | DCB |
Vijaya Bank | Federal Bank |
Union Bank of India | Karnataka Bank KBL |
UCO Bank | Punjab National Bank |
United Bank of India | South Indian Bank |
UPI id कैसे बनाते हैं ?
UPI id बनाने के लिए बहूत ही आसान तरीके होते हैं जो मैंने नीचे पॉइंट के माध्यम से दिए हैं –
- upi id बनाने के लिए सबसे पहले आपको bhim app को अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करना होगा ।
- install होने के बाद आपको अपनी profile बनानी होगी । जिसमे आपको अपना ragistered मोबाईल नंबर डालना होता हैं क्युकी उसमे varification कोड आता हैं ।
- उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, atm card/ credit card के कुछ information भरने होते हैं ।
- इसके बाद आपको अपना upi pin create करना होता हैं, जो 4 अंकों का होता हैं, फिर आपको अपना upi id बनाना होता हैं ।
इन सभी प्रक्रिया के बाद अप आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं ओर आसानी से अपना id देकर उसपर पैसा प्राप्त कर सकते हैं ।
Bhim UPI से पैसे कैसे भेजे ?
bhim upi से पैसे भेजने के बहुत ही आसान तरीके हैं –
- आपको अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको bhim app को खोलना होगा ओर send पर दबाना होता हैं अगले प्रक्रिया के लिए ।
- अब आपको जिसको पैसा भेजना हैं उसका id डालना होगा ।
- फिर amount डालना होता हैं ।
- comformation के लिए pin डालना होता हैं ओर आपका भुक्तन हो जाता हैं ।
दूसरे UPI app को से हैं ?
BHIM | GOOGLE TEZ | PHONEPE |
truecaller | MOBIKWIK | PAYTM |
UPI के फाइदे
- UPI के माध्यम से 24*7 हम कभी भी पैसे भेज सकते हैं ।
- कई सारे bank account को एक मोबाईल फोन से control कर सकते हैं ।
- बैंक के अन्य detail डालने की जरूरत नहीं पड़ती जैसे ifsc, holder name, branch etc।
- कई सारे जगह पर हम upi की मदद से पैसे भेज सकते हैं ।
- upi का transaction चार्ज बहुत ज्यादा कम होता हैं ।
- बहुत ज्यादा सुरक्षित होता हैं ।
आशा हैं आपको upi को लेकर सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा, बेहतर सुझाओ ओर जानकारी के लिए comment जरूर करे । jai hind ।